Posts

Showing posts with the label शानदार जीवन जीने का तरीक़ा
Image
राहुल द्रविड़ से सीखें विनम्रता के साथ शानदार जीवन जीने का तरीक़ा! ------------------------------------ -------------- ------------ ------------------------- --------------------------- किसी ने कहा था ‘विनम्रता सबसे बड़ा सद्गुण है’, और बहुत से लोग अपनी ज़िंदगी में इसी सद्गुण को अपनाते हैं। महान क्रिकेटर राहुल द्रविड़ भी इसकी बेहतरीन मिसाल हैं। राहुल हमेशा से अपनी सौम्य व्यवहार और विनम्रता के लिए जाने जाते हैं। राहुल बहुत ही सीधा सिंपल जीवन जीते हैं न तो वो सेलिब्रटी की तरह नखरे दिखाते हैं न ही वीआईपी स्टेट्स का फायदा उठाते हैं। शायद इसलिए आज भी राहुल द्रविड़ लोगों के फेवरेट बने हुए हैं। राहुल हर दिन कतार में लगते हैं और पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करते हैं। आपको ये सुनकर अजीब लगा होगा, लेकिन यह राहुल का रूटीन है। उनकी ज़िंदगी की ऐसी ही बहुत सी बातें हैं, जो बताती है कि राहुल देश के सबसे विनम्र क्रिकेटर और बेहतरीन इंसान हैं। 1. राहुल अपने बच्चों के साथ साइंस प्रदर्शनी में लाइन में लगकर जाते हैं। वैसे यदि वो चाहे तो अपने वीआईपी स्टेटस का इस्तेमाल करके सीधे एंट्री...